मैं चंडीगढ़ के सेक्टर 56 का रहने वाला हूं मेरी शिक्षा दीक्षा चंडीगढ़ में ही हुई और स्नातक चंडीगढ़ के जी cm11 कॉलेज में हुई है मैं फिलहाल आकाशवाणी चंडीगढ़ रेडियो मैं बतौर उद्घोषक कार्यरत हूं इसके अलावा भी कहानी लेखन वॉइस ओवर आदि का काम करता हूं जीवन में मेरा शौक नए नए लोगों से मित्रता बनाना बातें करना यही है और मेरे जीवन का उद्देश्य सामाजिक ताने-बाने के मूल्यों को बनाए रखना लोगों को जोडे रखना समाज में फैली कुरीतियां जैसे असमानता लोगों के प्रति असंवेदनशीलता , नफरतों को दूर करने के लिए प्रयासरत हूं और अपने संस्कारों को अपनी परंपराओं को भूल जाने वालों को सही शिक्षा दीक्षा सांझी कर उत्तम मार्ग पर लाना हे मेरा परम उद्देश्य है। अपने जीवन के इसी उद्देश्य को संपूर्ण करने हेतु मैं जुड़ा हूं अपना इस फाउंडेशन जो एक गैर सरकारी संस्था है और असहाय गरीब लोगों की मदद करता है पर इससे जुड़कर मैं भी भी इस नेक काम में अपनी सहायता देकर सौभाग्य की अनुभूति प्राप्त करता जो मेरे अंतर्मन को तृप्त करते हैं और इसी तरह से समाज में अपनी सेवा प्रदान करता रहूंगा